नरसिंहपुर जिले में 1 मई से लॉक डाउन में मिलेगी सशर्त छूट
नरसिंहपुर जिले में 23 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है।
कलेक्टर सभागार में आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि लॉक डाउन के दौरान सशर्त कुछ चीजों में रियायत दी जा सकती है।
लॉक डाऊन में 1 मई से किराना एवं जनरल स्टोर आदि खोले जाने की कुछ शर्तों के साथ इजाजत होगी।
वहीं 5 मई से हर मंगलवार को सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक किराना एवं जनरल स्टोर्स खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
ग्राहकों का दुकान के अंदर प्रवेश करना और सामान को उठाना, छूना प्रतिबंधित होगा।
दुकान पर केवल काउंटर से बिक्री की जा सकेगी, दुकान संचालक को हाथ धोने या सेनेटाईज करने की टचलेस व्यवस्था और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के लिये आवश्यक उपाय करना अनिवार्य होगा।
दुकान पर अधिकतम 30% कर्मचारियों से ही काम कराना होगा।
वहीं किराना सामान की होम डिलेवरी व्यवस्था यथावत जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं