सिवनी जिला जेल में 307 के आरोपी कैदी ने की आत्महत्या, गमछे से लटकी मिली लाश
सिवनी जिला जेल में धारा 307 के तहत 8 वर्ष की सजा काट रहे कैदी चमरू लाल पिता चंदन सिंह ने जेल के शौचालय में जाकर अपने गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि चमरूलाल ने शौचालय में बल्ब लटकाने के लिए लगाए गए कील से लटक कर जान दे दी।
कैदी द्वारा फांसी लगाने के कुछ समय पश्चात वहां अन्य कैदी पहुंचे, लेकिन तब तक फंदे पर लटके कैदी की मौत हो चुकी थी।
आपको बता दें कि कैदी चमरू लाल पिता चंदन सिंह सिवनी जिले के खैरी शिकारा ग्राम का निवासी था, और धारा 307 के तहत सिवनी जेल में 8 वर्ष की सजा काट रहा था।
इस मामले में प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।
इस घटना से सिवनी जेल में कैदियों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है, क्या सिवनी जेल में कैदी व बंदी तनाव में जी रहे हैं, या किसी प्रकार की प्रताड़ना से परेशान हैं, इस कारण आज एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए कैदी के शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय सिवनी में कराया गया, और परिवार को बुलाकर कैदी के शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं