रायसेन/ओबेदुल्लागंज - सुदूर क्षेत्रों / राज्यों में फंसे विद्यार्थियों एवं परिजनों को घर पहुंचाने में प्रयासरत प्रशासन
रायसेन/ओबेदुल्लागंज - (सत्येन्द्र पांडे) - कोरोना संक्रमण द्वारा देशव्यापी विषम परिस्थितियों में प्रशासन सुदूर क्षेत्रों / राज्यों में फंसे विद्यार्थियों एवं परिजनों को घर पहुंचाने के सभी सक्षम प्रयास कर रहा है। इस हेतु शासन द्वारा स्थानीय निकाय कार्यालयों (नगर पंचायत/नगर निगम) में नाम सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। जिसमें आने वाले व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी (निवास स्थान/क्षेत्र, संपर्क सूत्र इत्यादि) दर्ज कराना आवश्यक है।
प्रशासन द्वारा सूचीबद्ध कर आवश्यक निर्देशन सहित समुचित परिवहन इत्यादि व्यवस्थाऐं की जायेंगी। सूत्रों के अनुसार शासन का निवेदन है कि जानकारी दर्ज कराने हेतु हितग्राही के अभिवावक अथवा निकटस्थ स्वयं कार्यालय पहुंचें जिससे जानकारियों की सटीकता स्पष्ट रहे.
कोई टिप्पणी नहीं