Breaking News

मुंबई - आज महाराष्ट्र डे पर शेयर मार्केट बंद

मुंबई - न्यूज़ एक्सप्रेस 18 - महीने के पहले दिन यानी 1 मई को शेयर बाजार बंद है. जानकारी के अनुसार  आज के दिन महाराष्ट्र डे मनाया जाता है. यही वजह है कि मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है. वहीं शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. ऐसे में अब सोमवार को सामान्य तरीके से बाजार में फिर कारोबार शुरू होगा.


इस सप्ताह सेंसेक्स में कुल 2390 अंक की तेजी रही - 

                      अगर हफ्ते भर की बात करें तो बाजार में सिर्फ 4 दिनों का कारोबार हुआ है. इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 2,390 अंक यानी 7.63 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं निफ्टी की बात करें तो चार दिनों में करीब 700 अंक की बढ़त रही. आपको बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स करीब 997 अंक मजबूत होकर 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 299 अंकों की तेजी के साथ 9852 के स्तर पर बंद हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं