होशंगाबाद/बाबई - विधायक विजयपाल सिंह ने किया निर्माण कार्यों का निरिक्षण
होशंगाबाद/बाबई - (शेख जावेद) - खबर आ रही है कि आज सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया.
गौरतलब है कि होशंगाबाद जिले के बाबई ब्लॉक में लोक निर्माण विभाग द्वारा एस. एच 22 से बुधवाड़ा से मुढ़ापार, खेरी, तालकेसली, सेंदरवाड़ा, पाटनी, पीपरपानी से होते हुए मुडियाखेड़ा रोड का निर्माण किया जा रहा है.
आज सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया और निर्माण कार्य में प्रयुक्त साधनों और सामग्रियों का भी निरिक्षण किया.
गौरतलब है कि होशंगाबाद जिले के बाबई ब्लॉक में लोक निर्माण विभाग द्वारा एस. एच 22 से बुधवाड़ा से मुढ़ापार, खेरी, तालकेसली, सेंदरवाड़ा, पाटनी, पीपरपानी से होते हुए मुडियाखेड़ा रोड का निर्माण किया जा रहा है.
आज सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया और निर्माण कार्य में प्रयुक्त साधनों और सामग्रियों का भी निरिक्षण किया.
कोई टिप्पणी नहीं