Breaking News

गोटेगांव के बगासपुर गेहूं खरीदी केंद्र से 18 कट्टी गेहूं चोरी, पल्लेदारों पर चोरी का आरोप

गोटेगांव/बगासपुर- 27 मई 2020 (मोहन सिंह राजपूत)-  गोटेगांव सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले बगासपुर गेहूं खरीदी केंद्र में विगत दिवस रात्रि में हुई गेंहू की चोरी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। किसानों का आरोप है की प्रबंधक की मिलीभगत से पल्लेदार गेहूं की कट्टीयों में से गेहूं निकाल कर बेच रहे हैं।
मामला बगासपुर गेहूं खरीदी केंद्र का है जहां किसानों ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे पल्लेदारों पर 18 कट्टी गेहूं चोरी करने का आरोप लगाया।
कुछ किसानों का कहना है कि पल्लेदारों ने प्रबंधक की मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया, वहीं कुछ किसान सीधे सीधे पल्लेदारों को दोसी मान रहे हैं।
गेहूं की कट्टीयों के ढेर में से गेहूँ निकालकर बेचने का आरोप किसानों द्वारा लगाया गया, मामले को बढ़ता देख गोटेगांव थाना प्रभारी, एसडीएम, नायब तहसीलदार आदि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
वहीं कुछ किसानों ने बावन से छप्पन किलो गेंहू तुलाई का आरोप लगाया, जिसपर गोटेगांव एसडीएम ने लगभग आधा दर्जन से अधिक गेहूं की कट्टीयों को तुलवाया जिसमें किसी कट्टी में 52 तो किसी कट्टी में 48 किलो भर्ती दर्ज की गई।
गोटेगांव एसडीएम ने कहा कि किसी बोरी में गेहूं अधिक है तो किसी बोरी में कम है, उन्होंने कहा कि यह कोई गंभीर मामला नहीं है, किसानों के सामने गेहूं की तुलाई कराई जा रही है, यदि ऐसी कुछ गड़बड़ी हो रही थी, तो किसानों को तुरंत शिकायत करना चाहिए था।
थाना प्रभारी ने भी किसानों को संयम से काम करने की हिदायत दी।
वहीं समिति प्रबंधक कल्याण पटैल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया, उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई भी किसी पर भी आरोप लगा सकता है, जहां तक चोरी का मामला है यह किसानों की नहीं समिति की चोरी है।
किसानों का गेहूं तुल चुका है, पल्लेदारों ने तुले हुए गेहूं की बोरियों में से चोरी की है, इसमें किसानों का कोई नुकसान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं