अचानक लगी आग की लपटों से गरीब मजदूर का आशियाना जलकर खाक, उदयपुरा के नयाखेड़ा का मामला
एक और गरीब मजदूर कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉक डाउन के चलते दो बख्त की रोटी का इंतजाम भी ठीक से नहीं कर पा रहा, ऐसे में एक गरीब मजदूर का घर अज्ञात कारणों से लगी आग से जलकर राख हो गया।
नया खेड़ा निवासी धनीराम लोधी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था।
अपने परिवार के लिए दो वख्त की रोटी के लिए धनीराम अपनी पत्नी के साथ खेत मे मूंग की फसल काटने गया था।
वहीं बच्चे घर के पास लगे आम के पेड़ के नीचे सो रहे थे, अचानक आग लगी देख कर धनीराम की बेटी जो वहां पर खेल रही थी, चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण आग बुझाने दौड़े लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक गरीब के घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
आग की चपेट में आने से ओढ़ने बिछाने के कपड़ें, अनाज, खाने पीने का राशन, बच्चों की किताबों सहित सारा सामान आग की लपटों की भेंट चढ़ गया।
घटना दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। मौके पर हल्का पटवारी विनोद विश्वकर्मा ने आग से जले घर, एवं गृहस्थी के सामान को हुए नुकसान का मुआयना किया। पटवारी ने क्या कहा आइये सुनते है।
कोरोना संकट के बीच गरीब परिवार दोहरी मार झेल रहा है, एक और काम काज की किल्लत तो दूसरी और आग से गृहस्थी का जलकर नष्ट होना, इस आपदा की घड़ी में गरीब परिवार का जीवन जीना दुष्कर प्रतीत होता है।
कोई टिप्पणी नहीं