Breaking News

रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज से 37 लोगों सहित एक बच्चा हुआ आइसोलेशन मुक्त

रायसेन/ओबेदुल्लागंज- 02 मई 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- रायसेन जिले के लिये राहत और उत्साह भरी खबर।आइसोलेशन सेन्टर औबेदुल्लागंज से क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर अपने घरों को जाते हुए लोगों के चेहरे की खुशी यह बताती है कि दृढ़ इक्छाशक्ति से हर प्रकार के शत्रु को हराया जा सकता है फिर चाहे वह संक्रमण की संभावना ही क्यों ना हो।
 आज सुबह औबेदुल्लागंज आसोलेशन सेंटर से 37 जनों और एक 6 माह के शिशु को जाॅच रिपोर्ट निगेटिव आने के बात घर हेतु मुक्त कर दिया गया है। बीएमओ ब्लॉक ओबेदुल्लागंज डॉ अरविंद सिंह चौहान के अनुसार, कोविड केयर सेंटर ओबेदुल्लागंज में भर्ती संदिग्ध मरीजों में से 37 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी नेगेटिव है। जिन्हे आज घर वापस भेजा गया है और ये सभी पूर्णतः स्वस्थ हैं। श्री चौहान ने यह भी बताया कि मंडीदीप की कोरोना पाजिटिव छात्रा के संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। सभी क्वारंटाइन से मुक्त लोगों ने क्वारंटाइन अवधि में समस्त मेडिकल स्टाॅफ, सेंटर ड्यूटी स्टाॅफ और स्थानीय प्रशासन की सराहना करते हुऐ आभार व्यक्त किया। आसोलेशन केन्द्र प्रभारी श्री सतीश मालवीय ने कहा परस्पर सहयोग और निर्देशित अनुशासन से हम इस वैश्विक महामारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं