नवीन पेपर मशीन की स्थापना को मिली मंजूरी
नर्मदापुरम। (अजय सिंह राजपूत) - नर्मदापुरम के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में प्रतिभूति कागज कारखाना (एसपीएम) नर्मदापुरम में नवीन पेपर मशीन की स्थापना को केंद्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रतिभूति कागज कारख़ाना मजदूर संघ (बीएमएस) नर्मदापुरम के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया का उनके कार्यालय पहुंचकर सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया द्वारा विगत दो वर्षों से लगातार इस विषय को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष गंभीर प्रयास किए जा रहे थे। उनके सतत प्रयासों एवं मांग के परिणामस्वरूप माननीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के निर्देशानुसार वित्त मंत्रालय द्वारा एसपीएम नर्मदापुरम में प्रतिवर्ष 6 हजार मैट्रिक टन क्षमता की अत्याधुनिक सिलेंडर मोल्ड वैट मेड वाटरमार्कड बैंक नोट पेपर मैन्युफैक्चरिंग लाइन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर प्रतिभूति कागज कारख़ाना मजदूर संघ पदाधिकारियों ने सांसद नारोलिया को शॉल, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और इस निर्णय को नर्मदापुरम ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। पदाधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना देश की बैंक नोट पेपर निर्माण क्षमता को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि प्रस्तावित नवीन प्लांट पीएम-6 की स्थापना नर्मदापुरम क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना देश की मुद्रा निर्माण प्रणाली को और अधिक सशक्त, सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। सांसद नारोलिया ने आगे कहा कि नर्मदापुरम का प्रतिभूति कागज कारखाना देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ है। यहां बनने वाला बैंक नोट पेपर देश की आर्थिक स्थिरता की रीढ़ है। ऐसे में नवीन तकनीक से युक्त इस संयंत्र की स्थापना से भारत की मुद्रा निर्माण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय नर्मदापुरम के औद्योगिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी क्षेत्र के विकास हेतु वे इसी प्रकार निरंतर प्रयास करती रहेंगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सांसद माया नारोलिया के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और इस ऐतिहासिक निर्णय को नर्मदापुरम के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला बताया। इस अवसर पर प्रतिभूति कागज कारख़ाना मजदूर संघ के अध्यक्ष संजीव राणा, कार्यकारी अध्यक्ष पवन प्रजापति, महामंत्री संजय उपाध्याय, संगठन मंत्री अनिल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र गौर, पवन चौधरी, उमेश राजपूत, अन्य पदाधिकारीगण नितिन जिगने, नीरज पटेरिया, सुनील मालवीय, प्रदीप अहिरवार, सुमित मिश्रा, गजेंद्र राजपूत, प्रवीण सिंगोरे, हरीशंकर चौधरी, कमलेश सूर्यवंशी, गणेश रुचिवगले, शिवम उपाध्याय, योगेंद्र पटेल, उमेश चौधरी, सतीश, महेंद्र मालवीय, वैभव ठाकुर, विभूति कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे|


कोई टिप्पणी नहीं