बम्हनी में शांतिधाम बदहाल, उड़ा टीन शेड—अंतिम संस्कार में ग्रामीणों को भारी परेशानी
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ैना द्वारा बम्हनी गांव में नेगुवा रोड पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए शांतिधाम का निर्माण कराया गया था, ताकि अंतिम संस्कार के समय आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकें। लेकिन आज यही शांतिधाम बदहाली का शिकार होकर प्रशासनिक लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है।
निर्माण कार्य में की गई अनदेखी का परिणाम यह है कि शांतिधाम में लगाया गया टीन शेड का आधा हिस्सा उड़कर अलग हो चुका है। ऐसे में बारिश और तेज धूप के दौरान अंतिम संस्कार के लिए आने वाले ग्रामीणों और परिजनों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छप्पर क्षतिग्रस्त होने से वहां रुकना भी जोखिमभरा हो गया है।
अव्यवस्थाओं की सूची यहीं समाप्त नहीं होती। शांतिधाम तक पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को उबड़-खाबड़ और पथरीले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी पीड़ा और बढ़ जाती है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से मांग की है कि शांतिधाम के उड़े हुए टीन शेड की शीघ्र मरम्मत कराई जाए तथा वहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी दुरुस्त कर शांतिधाम को उसके उद्देश्य के अनुरूप उपयोगी बनाया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं