Breaking News

कोरोना वैश्विक संकट - ब्रिटिश पीएम के बाद अब रूस के पीएम भी आये कोरोना की चपेट में


वैश्विक संकट - कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है और इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आम लोगों के अलावा ख़ास लोग भी आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन को भी कोरोना हो गया है.

                      रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है.

                      ख़बरों के मुताबिक टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने सुझाव दिया कि प्रथम उप प्रधानमंत्री एंड्री बेलूसोव को उनकी अनुपस्थिति में एक्टिंग प्रधानमंत्री के रूप में काम करने दिया जाना चाहिए. राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

                      बतादें कि रूस में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. रूस दुनिया के शीर्ष 8 देशों में शुमार हो गया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं