Breaking News

राजस्थान - मनरेगा मजदूरों को काम के अभाव में केंद्र सरकार की ओर से तनख्वाह मिलना चाहिए - अशोक गहलोत

फाइल फोटो 
राजस्थान - न्यूज़ एक्सप्रेस 18 - वैश्विक संकट कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन है जो अब बढ़कर 17 मई तक कर दिया गया है. राजस्थान में भी इस लॉकडाउन को लेकर किस तरह की तैयारी है, इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे एक्शन में दिख रहे है .

                           इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग रखी कि जो भी मजदूर मनरेगा के तहत काम करते हैं, उन्हें भी काम के अभाव में अभी केंद्र सरकार की ओर से तन्ख्वाह मिलनी चाहिए.

                         राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने सभी उद्योगपतियों से अपील की है कि लोगों को सैलरी देते रहें और नौकरी से ना निकालें. ऐसे में मनरेगा को लेकर भी यही आदेश लागू होना चाहिए.

                         राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद हमने मनरेगा के कामकाज को जारी रखा है. मनरेगा में काफी अच्छी प्रगति हुई है, अभी राज्य में 12 लाख लोग मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि 30 लाख लोगों को इसके तहत जोड़ा जाए.



कोई टिप्पणी नहीं