औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में बंद फेक्ट्री में लगी आग, मंडीदीप सहित आसपास की दमकल को बुलाया गया
रायसेन/मंडीदीप- 18 अप्रैल 2020 (सत्येन्द पान्डे)- बड़ी खबर रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप से आ रही है। मंडीदीप न्यू इन्डस्ट्रियल एरिया स्थित अनन्या पैकेजिंग मैं आज सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मंडीदीप सहित आसपास की दमकल को बुलाया गया है।
लेकिन 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फैक्ट्री लाकडाउन के चलते 25 मार्च से बंद है, और 21 अप्रैल को संभवत चालू होने वाली थी।
यह फैक्ट्री एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की है। आग लगने की सूचना मिलने पर श्री अग्रवाल सहित मंडीदीप के उद्योगपति वहां पहुंचे हैं और फायर फाइटर की मदद से आग को बुझाने के प्रयास जारी है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग में होने वाले नुकसान का आंकलन नियंत्रण के बाद सामने आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं