रायसेन/मंडीदीप - लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर तीन दूकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
रायसेन/मंडीदीप /11अप्रैल/2020-( सत्येन्द्र पांडे )- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए जिले में लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर मंडीदीप के तीन दुकानदारों विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की गई ।
मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी एवं तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने बताया कि जिले में घोषित लॉक डाउन के दौरान जारी निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए मंडीदीप में आवश्यक सामग्री (दूध, फल, सब्जी किराना अन्य अतिआवश्यक ) की आपूर्ति तथा क्रय विक्रय के लिए दुकान खोलने तथा बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। लॉक डाउन के तहत जारी निर्देशों के तहत निर्धारित समय समाप्त होने पर तुरंत दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज 11 अप्रैल 2020 को मंडीदीप में निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी दूकान बंद नही करने वाले दूकानदार (1) विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स . संजय पिता मुन्ना लाल जैन उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेशन रोड मंडीदीप (2) रोहित गारमेंट अखिलेश पिता नेतराम विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी बगीचा कॉलोनी मंडीदीप (3) नागर टेलरिंग मटेरियल अनिल पिता बाबूलाल नागर उम्र 35 वर्ष निवासी पटेल नगर मंडीदीप दुकानों का पंचनामा बनाकर एवं वीडियो फोटो लेकर तीनों के विरुद्ध अपराध 116/20.117/20.118/20. धारा 188 269 270 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
तहसीलदार संतोष बिटोलिया तथा मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि वह लगातार लोगों से लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने की लगातार अपील कर रहे हैं फिर भी यदि कोई उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी एवं तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने बताया कि जिले में घोषित लॉक डाउन के दौरान जारी निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए मंडीदीप में आवश्यक सामग्री (दूध, फल, सब्जी किराना अन्य अतिआवश्यक ) की आपूर्ति तथा क्रय विक्रय के लिए दुकान खोलने तथा बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। लॉक डाउन के तहत जारी निर्देशों के तहत निर्धारित समय समाप्त होने पर तुरंत दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज 11 अप्रैल 2020 को मंडीदीप में निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी दूकान बंद नही करने वाले दूकानदार (1) विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स . संजय पिता मुन्ना लाल जैन उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेशन रोड मंडीदीप (2) रोहित गारमेंट अखिलेश पिता नेतराम विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी बगीचा कॉलोनी मंडीदीप (3) नागर टेलरिंग मटेरियल अनिल पिता बाबूलाल नागर उम्र 35 वर्ष निवासी पटेल नगर मंडीदीप दुकानों का पंचनामा बनाकर एवं वीडियो फोटो लेकर तीनों के विरुद्ध अपराध 116/20.117/20.118/20. धारा 188 269 270 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
तहसीलदार संतोष बिटोलिया तथा मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि वह लगातार लोगों से लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने की लगातार अपील कर रहे हैं फिर भी यदि कोई उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं