भोपाल - पुलिस ने अगर मारपीट की तो उस जिले के एसपी होगे जिम्मेदार
भोपाल/11 अप्रेल २०२०/ ( आशीष दुबे )- प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे बदसलूकी की लगातार आ रही खबरों पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी एडीजी, आईजी,डीआईजी एवं सभी जिलेके एसपी को पत्र लिख यह चेतावनी दी है कि अब पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार आचरण पर उस जिले के एसपी को जिम्मेदार माना जाएगा ।
पुलिस हेडक्वार्टर्स ने पत्र में आदेश जारी करते हुए लिखा है कि अगर इस संकटकाल में सेवा दे रहे किसी अधिकारी के साथ साथ प्रदेश की जनता को लेकर पुलिस सख्त रवैया अपनाती है तो इसके लिए जिला एसपी को तलब किया जाएगा। वही पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी कि पुलिस द्वारा किये जा रहे किसी भी बदसलूकी को तुरंत रोक उसके ब्रीफिग की जाए ।
पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताते हुए यह भी कहा कि जिले में पुलिस द्वारा की गई दोनों गलत घटनाओं की जनता ब्रीफिग नही की गई। वहीं पुलिस मुख्यालय ने इस घटना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार माना है।
गौरतलव हो कि गुरुवार को एम्स के फोरेंसिक मेंडिसिन डिपार्टमेट के दो जूनियर डॉक्टरों के साथ पुलिस ने मारपीट की थी। जहां शाम के वक्त ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर जा रहे थे। इस बीच पुलिस पूछताछ में डाक्टरों और पुलिस के बीच वाद-विवाद बढ गया ।जिसके बाद पुलिस ने उनकी पिटाई कर थीं ।वहीं दूसरें मामले में मंडला के एक बैक अधिकारी के साथ पुलिस ने गलत बर्ताव किया था।
पुलिस हेडक्वार्टर्स ने पत्र में आदेश जारी करते हुए लिखा है कि अगर इस संकटकाल में सेवा दे रहे किसी अधिकारी के साथ साथ प्रदेश की जनता को लेकर पुलिस सख्त रवैया अपनाती है तो इसके लिए जिला एसपी को तलब किया जाएगा। वही पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी कि पुलिस द्वारा किये जा रहे किसी भी बदसलूकी को तुरंत रोक उसके ब्रीफिग की जाए ।
पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताते हुए यह भी कहा कि जिले में पुलिस द्वारा की गई दोनों गलत घटनाओं की जनता ब्रीफिग नही की गई। वहीं पुलिस मुख्यालय ने इस घटना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार माना है।
गौरतलव हो कि गुरुवार को एम्स के फोरेंसिक मेंडिसिन डिपार्टमेट के दो जूनियर डॉक्टरों के साथ पुलिस ने मारपीट की थी। जहां शाम के वक्त ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर जा रहे थे। इस बीच पुलिस पूछताछ में डाक्टरों और पुलिस के बीच वाद-विवाद बढ गया ।जिसके बाद पुलिस ने उनकी पिटाई कर थीं ।वहीं दूसरें मामले में मंडला के एक बैक अधिकारी के साथ पुलिस ने गलत बर्ताव किया था।
कोई टिप्पणी नहीं