Breaking News

नई दिल्ली - अभी शुरू नहीं होंगी हवाई सेवाएं - केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह

नई दिल्ली - कुछ विमानन कम्पनियों द्वारा बुकिंग शुरू करने की ख़बरों के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

                       अपने ट्वीट में उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें.


                      कुछ विमानन कंपनियों द्वारा 4 मई के आगे के फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू करने के बीच एक बार फिर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई परिचालन खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यानी की भारत में फिलहाल कोई फ्लाइट शुरू नहीं होने वाली है.

                    अपने ट्वीट में हरदीप सिंह पुरी ने लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अपने ट्वीट में उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें.

1 टिप्पणी: