Breaking News

नई दिल्ली - कोरोना वैश्विक संकट के दौर में इस बैंक का शानदार प्रदर्शन, नतीजे किये पेश

नई दिल्ली - लॉकडाउन और आर्थिक संकट के बीच देश के बड़े निजी बैंक ने अपनी चौथी तिमाही की रिपोर्ट से सबको चौंका दिया है. HDFC Bank को चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 17.72 फीसदी बढ़कर 6,927.69 करोड़ रुपये रहा है.


मुनाफे में उछाल -

चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.5 फीसदी बढ़कर 15204.06 करोड़ रुपये रही. मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4.98 खरब रुपये है.

डिपॉजिट में इजाफा - 

दरअसल कोरोना वायरस संकट से चौथी तिमाही की रिपोर्ट पर असर का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन बैंक के कारोबार में शानदार बढ़त देखने को मिली. चौथी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट सालाना आधार पर 24.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 7.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11,46,500 करोड़ रुपये रहा.

एचडीएफसी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में उसकी कुल कंसोलिडेटेड आय 38,287.17 करोड़ रुपये रही. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में बैंक की आय 33,260.48 करोड़ रुपये रही थी.

एनपीए में गिरावट - 

बीती तिमाही में इस बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. इस अवधि में ग्रॉस एनपीए 16 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 1.26 फीसदी पर रहा. वहीं नेट एनपीए 12 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 0.36 फीसद रहा. 

कोई टिप्पणी नहीं