ओबेदुल्लागंज में युवाओं एवं पुलिस कर्मवीरों ने लोगों को मास्क और गमछे बांटे
रायसेन जिले के नगर औबेदुल्लागंज गंज में इसी कर्तव्य को निभाते हुए नगर के युवाओं और पुलिस के कर्मवीरों द्वारा चौराहे पर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ आज मास्क का वितरण किया गया इसके साथ नगर के युवा अंकित माहेश्वरी एवं साथियों द्वारा लगातार अपनी ड्युटी पर तैनात पुलिस जनों को गर्मी से बचाव हेतु गमछे भी भेंट किये गये।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री मनोज दुबे द्वारा जनता से सहयोग के साथ लाक डाउन के निर्देशों का पालन करने हेतु अपील भी गयी। उन्होने नगर के युवाओं द्वारा किये जाने वाले सहयोग की भी प्रशंसा की।
अंकित माहेश्वरी ने बताया कि वे अपने साथियों वासु शर्मा मनीष साहू सूर्यांश माहेश्वरी और योगेश श्रीवास्तव के साथ इस आपदा काल मैं भोजन मास्क सेनेटाइजर इत्यादि व्यवस्थाओं हेतु तत्पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं