Breaking News

क्षेत्रीय विधायक ने किया ग्रामपंचायत नयाखेड़ा का दौरा, डेंगू से पीड़ित मरीजों का जाना हाल


रायसेन/उदयपुरा:- 03 नवम्बर 2021 (डालचंद लोधी)- कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या लोगों की चिंता बढ़ा रही है, पिछले सप्ताह रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नया खेड़ा में भी आधा दर्जन डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बाबजूद अभी तक ना तो दवा का छिड़काव किया गया है, ना ही स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम की कोई खबर ली है।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन पर ख़बर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद तो नहीं टूटी, लेकिन उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल जरूर ग्रामपंचायत नयाखेड़ा का दौरा करने पहुंचे।
नयाखेड़ा पहुँचकर विधायक पटैल ने ग्रामीणों का हालचाल जाना, तथा शोकाकुल परिवारों के घर जाकर संवेदना व्यक्त की, साथ ही पिछले दिनों डेंगू से पीड़ित मरीजों के घर जाकर उनसे मुलाकात की।
विधायक पटेल ने ग्राम पंचायत नया खेड़ा में लोगों की समस्या सुनी तथा जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया, एवं खेड़ा पति मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।
देवेन्द्र पटेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए, कि भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में नाकाम रही है, उन्होंने कहा आज किसानों को डीएपी के बदले डंडों से पीटा जा रहा है, अगर किसानों की डीएपी की समस्या जल्द हल नहीं होती है, तो हम देवरी तहसील में किसानों के साथ मिलकर चक्का जाम करेंगे।
देवरी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गरुड़ रघुवंशी ने कहा कि आपके चेनल के माध्यम से पता चला कि ग्राम पंचायत नया खेड़ा में डेंगू का प्रकोप चल रहा है, नयाखेड़ा क्योंकि हमारे क्षेत्र में आता है, इस संबंध में हम विधायक जी के साथ ग्राम पंचायत नया खेड़ा में भ्रमण करने के लिए आए है।
बहरहाल विधायक विपक्षी दल के है, तो सत्ताधारी दल पर आरोप लगाएंगे ही, बात जनता के हितों की है, सवाल उठता है कि जनता की समस्याएं कब हल होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं