होशंगाबाद - कंटेनमेंट जोन में सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से की जा रही है सतत् निगरानी
होशंगाबाद/12,अप्रैल,2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम इटारसी द्वारा इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिन्हित 5 कंटेनमेंट जोन में सतत् निगरानी रखी जा रही है। कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्य्क्ति घर से बाहर न निकले एवं लॉकडाउन का उल्लंगघन न हो इसके लिए 16 सीसीटीवी कैमरे के माध्य्म से निगरानी रखी जा रही है।
इसके अतिरिक्तं कंटेनमेंट जोन की वास्तीविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन कैमरे के माध्य म से भी निगरानी की जा रही है। कंटेनमेंट जोन के 34 पाईन्टन पर पटवारी, आरक्षक, नगरपालिका के कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई जिससे लॉकडाउन का पूरा पालन हो सके एवं कंटेनमेंट जोन में अनाधिकृत प्रवेश न हो।
कोई टिप्पणी नहीं