Breaking News

रायसेन परिक्रमा- ( सत्येन्द्र पांडे ) - जिले में 24413 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, 14967 लोग होम कोरेंटाईन

रायसेन - ( सत्येन्द्र पांडे ) जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार लोकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण तथा बचाव के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।
   कलेक्टर भार्गव तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी अवि प्रसाद ने बताया कि रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-6 में कोविड-19 संक्रमित मरीज मिलने के बाद वार्ड क्रमांक-03, 05, 06, 07, 08, 10 तथा वार्ड क्रमांक-16 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

                        उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए युवक के परिवार सहित 31 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला चिकित्सालय से 12 अप्रैल को 15 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल भेजे गए हैं।
 
                        उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 24413 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 14967 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 7840 है। इनमें 57 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है तथा 319 लोग संस्थागत कोरेंटाइन हैं। जिले से अभी तक कुल 134 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव है, 99 की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 33 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। एक सेम्पल रिजेक्ट हो गया है।

                     जिले के विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर में 319 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। होम क्वेंरेंटाईन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।

                    एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि 11 अप्रैल को जिले में धारा 188 के तहत दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 09 प्रकरणों में 9050 रूपए की जप्ती की गई। 

बेगमगंज अनुभाग में 55 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती - 
 
                     बेगमगंज एसडीएम संजय उपाध्याय ने जानकारी दी कि अनुभाग में 55 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, जिनमें आइसोलेशन सेंटर क्रमांक-1 में 48 लोगों को तथा आइसोलेशन सेंटर क्रमांक-2 में सात लोगों को रखा गया है। अनुभाग में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्राप्त होने पर रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा तत्काल मौके पर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

गैरतगंज अनुभाग में बाहर से आए 42 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
 
                    गैरतगंज एसडीएम प्रियंका मिमरोट ने जानकारी दी कि अनुभाग के ग्राम सुकर्रा, सेमरा जेरघाटी, टीकलाकलॉ, बावेर की सीमा को स्थानीय प्रशासन द्वारा सील किया गया है तथा ग्रामों की सीमा पर ग्राम चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम समनापुरकला, भानपुरगंज, धनगवां, अमगवां, पीपलपानी, जामनपानी, बढेरा, गढी, सुकर्रा, सेमरा जेरघाटी, टीलाकलॉ, बावेर में अन्य जिलों, प्रदेशों से आए 42 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बाहर से आए किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं मिले तथा सभी को एहतियातन होम कोरेंटाइन किया गया।

सिलवानी अनुभाग में 31 लोग संस्थागत कोरेंटाइन - 

                      सिलवानी एसडीएम अनिल जैन ने जानकारी दी कि अनुभाग में विभिन्न राज्यों से अब तक 46 प्रवासी मजदूर आए हैं जिनके रहवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होने पर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल ग्राम उचेरा पहुंचकर घुमंतु समुदाय के दो परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए।

बरेली अनुभाग में अब तक 6414 लोग होम कोरेंटाइन -
 
                          बरेली एसडीएम बृजेश रावत ने जानकारी दी कि बरेली अनुभाग में अन्य जिलों तथा प्रदेशों से आए 12 लोगों का रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं मिले। आइसोलेशन सेंटर बरेली में 36 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है, जिनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर ने जानकारी दी कि 12 अप्रैल को बरेली में 44 लोगों को तथा उदयपुरा में पांच लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। इस प्रकार अनुभाग में अभी तक कुल 6414 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है।

                         बाड़ी तहसीलदार ने जानकारी दी कि एसडीएम श्री रावत द्वारा तहसील के गेहूॅ उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा ग्राम पाली, रिमसिली, पारतलाई, कामका, नयागांव, सुल्ताननगर, खपरिया, गूगलवाड़ा का भ्रमण कर ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

                         उदयपुरा तहसीलदार ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम पंचायत छींद, पिपलियापुआरिया, छातैर, विलग्वां, बनखेड़ी में 78 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले। तहसील के तहत ग्रामों में शासकीय अमले द्वारा ग्रामवासियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं