दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप 11अक्टूबर से गोटेगाँव के प्रखर गार्डन में
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-(मोहन सिंह राजपूत)- मध्यप्रदेश कुराश कुश्ती संघ जबलपुर संभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय 11वी जूनियर बालक बालिका कुश्ती चैंपियनशिप का गोटेगाँव के प्रखर गार्डन में भव्य शुभारम्भ।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में जबलपुर संभाग कुराश कुश्ती संघ द्वारा आयोजित, 11वी जूनियर राज्य कुराश कुश्ती चैंपियनशिप 2025, बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
आयोजन समिति ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रखर गार्डन में प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें बताया कि प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सभी संभाग भोपाल, चंबल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन के बिभिन्न प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, ये गोटेगाँव नगर के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है, ऐसी प्रतियोगिताओ से स्थानीय बच्चो में खेलो के प्रति रूचि बढ़ेगी।
इस आयोजन का मकसद ही बच्चो को खेलो के प्रति आकर्षित करना है, एवं खेलो को बढ़ावा देना है, इस प्रतियोगिता मे चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, एवं एसोसिएशन द्वारा सम्बंधित छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारम्भ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे ब्रम्हचारी स्वामी अचलानंद महाराज परमहंसी गंगा आश्रम एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा द्वारा प्रखर गार्डन मे किया जायेगा।
इस आयोजन के आयोजक जितिन राज एवं बिभोर बबेले व समस्त आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने, इस दो दिवसीय आयोजन मैं सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं