Breaking News

गरीब परिवार की बेटी ने किया परिवार और नगर का नाम रोशन, मध्य प्रदेश पुलिस में हुआ चयन


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की एक गरीब परिवार की बेटी ने किया नगर का नाम रोशन, गोटेगाँव के आजाद वार्ड, के बेल्हाई बाजार निवासी संजय, संदीप, एवं रंजीत परसवार की बहन एवं पिता स्वर्गीय कृपाशंकर परसवार एवं माता श्रीमती लक्ष्मी परसवार की पुत्री है। अपनी मेहनत के बल पर राजनंदिनी परसवार का मप्र पुलिस में सिलेक्शन हो गया है,
राजनंदिनी पूर्व में स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जनरल ड्यूटी परीक्षा में भी सिलेक्शन ले चुकी है, परसवार कि इस उपलब्धि से परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
राजनंदिनी की प्रथम पद स्थापना धार जिले में हुई है, 23 बर्षीय राजनंदिनी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई सहित खेलकूद में भी अव्वल रही।
गरीब परिवार में जन्मी अपने भाइयों की लाडली बहन राजनंदनी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तो अव्वल रही ही साथ ही खेलकूद में भी काफी रूचि रखती थी, छोटी उम्र में पिता का साया सिर से उठ जाने के बावजूद उसके हौसले कम नहीं हुए, राजनंदनी की मेहनत और लगन को भाइयों ने भी पहचाना और राजनंदनी को पढ़ाई लिखाई खेलकूद में हर संभव सहयोग किया, जिससे राजनंदनी निरंतर आगे बढ़ती गई, जिसका नतीजा आज सबके सामने है, आज वह उस मुकाम पर है जहां वह अपने और अपने परिवार के सपने साकार कर सके, राजनंदनी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने भाइयों के सहयोग और माँ लक्ष्मी परसवार को देते हुए कहती है कि मेरे भाइयों ने मेरा अपने पिता से भी बढ़कर साथ दिया वहीं माँ का आशीर्वाद हर पल उसके साथ रहा, भाइयों के स्नेह और माँ के आशीर्वाद से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाने में सफल हुई है।
राजनंदनी को मिली इस सफलता पर परिवार सहित शुभचिंतकों रिश्तेदारों के साथ साथ मित्रों ने शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं