Breaking News

युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में माँ बाप और दो अन्य को ठहराया जिम्मेदार, लड़की का प्यार बनी आत्महत्या की वजह


2 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट, बताई आत्महत्या कि वजह

नरसिंहपुर/गोटेगांव:- गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम श्रीनगर में एक नवयुवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, मृतक की पहचान साहिल श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
साहिल ने मौत को गले लगाने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट लिख कर सुसाइड के लिए मजबूर करने के लिए माँ बाप सहित दो अन्य ग्रामीणों को जिम्मेदार ठहराया है।
युवक के परिजनों ने दोषियों पर जल्द और सख्त क़ानूनी कार्यवाही कि मांग करते हुए गोटेगाँव परमहंसी मार्ग पर ग्राम श्रीनगर युवक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
सुसाइड नोट के अनुसार साहिल की एक लड़की से दोस्ती थी, जिसकी लड़की के परिवार को भनक लग गई, परिवार वालों ने लड़की को साहिल से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद लड़की की माँ और पिता घनश्याम ठाकुर एवं उसके साथी भगवत पटैल और संतोष पटैल उसे लगातार धमकी दे रहे थे, कि यदि उसने लड़की से बात करना बंद नहीं किया तो उसे बलात्कार के केश में फसाकर जेल भिजवा देंगे, या हाथ पैर तोड़कर अस्पताल पहुंचा देंगे जहां महीनों सड़ते रहोगे।
साहिल द्वारा रविवार 21 सितम्बर को झोंतेश्वर पुलिस चौकी में इस बाबत लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन चौकी पुलिस ने साहिल की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की और एक नवयुवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
सुसाइड नोट के अनुसार साहिल और लड़की के बीच काफी गहरे सम्बन्ध थे, दोनों की दोस्ती मित्रता से बढ़कर कहीं आगे एक गहरे प्यार में तब्दील हो चुकी थी। सुसाइड नोट से पता चलता है की जब लड़की के माता पिता और दो अन्य आरोपियों ने लड़की पर साहिल को बलात्कार के झूठे केस में फ़साने के लिए मजबूर किया तो लड़की ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया, जिसपर लड़की के माता पिता और दोनों अन्य आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट कर काफी प्रताड़ित किया।
साहिल कि लड़की से फोन पर घंटो बातचीत होती थी। लड़की के माता-पिता और दो अन्य लोग इसी बात को लेकर साहिल पर दबाव बना रहे थे, दवाब इतना बढ़ा कि साहिल को सुसाइड जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
इस पूरे मामले में पुलिस कि निष्क्रियता भी सुसाइड कि मुख्य वजह मानी जा सकती है, जब रविवार को साहिल द्वारा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गई थी तो 4 दिन तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही, कोई उचित कार्यवाही क्यों नहीं कि गई, यदि पुलिस समय पर उचित कार्यवाही करती तो एक नवयुवक को सुसाइड जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता।
अब युवक कि मौत और सुसाइड नोट सामने आने के बाद युवक के परिवार ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने कि मांफ कि है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं