Breaking News

मां मेकलसुता ग्रुप द्वारा किया गया शंकराचार्यजी का भव्य स्वागत



Newsexpress18- नरसिंहपुर/गोटेगांव:- नर्मदा तट झांसीघाट का आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से विशेष रहा है। मां मेकलसुता ग्रुप द्वारा अनंत श्री विभूषित ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। गुरुदेव चातुर्मास महाव्रत पूर्ण कर नगर पहुंचे, जहां उनके आगमन पर श्रद्धालुओं और नगरवासियों में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला। झांसीघाट पहुंचकर गुरुदेव ने मां नर्मदा जी का पूजन-अर्चन किया, मां को चुनरी अर्पित की तथा समस्त समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। इस दौरान घाट पर वातावरण “हर-हर नर्मदे” और “गुरुदेव की जय” के जयघोष से गूंज उठा। मां मेकलसुता ग्रुप के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी ने गुरुदेव से स्नेहपूर्वक भेंट की और उनका आशीर्वचन प्राप्त किया। गुरुदेव ने भी सदस्यों को धर्म, संस्कृति और सेवा की भावना के साथ समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि जीवनदायिनी शक्ति हैं और उनके संरक्षण तथा पूजन का महत्व अनंत है। इस अवसर पर नगर के अनेक श्रद्धालु, भक्तगण और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक और सौभाग्यशाली अवसर बताया। सभी ने यह अनुभव किया कि गुरुदेव के आगमन से पूरा नगर आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर गया है। मां मेकलसुता ग्रुप के अध्यक्ष ने आशुतोष दुबे कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज स्वयं झांसीघाट पधारे और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों को धर्म व संस्कृति के प्रति प्रेरणा प्रदान की। ग्रुप के सभी सदस्यों की उपस्थित रही जिसमें आकाश उमरे तरुण दुबे तारीख खान अर्पित गोटिया हिमांशु राठौर विवेक जैन  अशोक प्रजापति अभिषेक पटेल रूपम विश्वकर्मा भाइयों  वैष्णव आकाश पटेल रवि पटेल बृजेंद्र पटेल सौरभ दुबे आदर्श सेन सिद्धांत शुक्ला राहुल मिश्रा अर्जुन श्रीपाल सुभाष प्रजापति कैलाश रजक कालिदास दुबे तथा सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं