साक्षरता दिवस पर बिशेष कार्यक्रम आयोजित, साक्षरता की दिलाई गई शपथ
Newsexpress18 नरसिंहपुर/गोटेगांव:- समीपवर्ती बरहेटा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र बरहटा में विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार बक्शी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर संकुल क्षेत्र के समस्त सामाजिक चेतना केंद्रों में एक साथ साक्षरता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में साक्षरता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और साक्षर भारत के निर्माण में जनभागीदारी सुनिश्चित करना रहा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षार्थियों, स्वयंसेवकों एवं ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं साक्षरता के प्रचार-प्रसार में योगदान देंगे तथा दूसरों को भी साक्षर बनने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में जनशिक्षक दीपक दुबे तथा संकुल सह समन्वयक साक्षरता कोमल गोस्वामी का सहयोग प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं