होशंगाबाद - लगातार जारी है सेवा भावना से ओतप्रोत मदद और राहत बांटने का सिलसिला
होशंगाबाद - (शेख जावेद ) - एक ओर जहाँ कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है वहीँ दूसरी तरफ लोगों में जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा भावना देखते ही बन रही है.
इस संकट के दौर में जब आज सब कुछ बंद है लोगों के रोटी रोजगार के साधन बंद हैं लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. मानों सब कुछ रुक सा गया है. तब जरूरत मंदों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. लोगों में एक दुसरे की मदद करने का जज्बा दिख रहा है.
इसी तारतम्य में होशंगाबाद शहर में काली कमेटी मंगलवारा अध्यक्ष अनूप सोनी के नेतृत्व में लॉक डाउन के समय काली कमेटी ने गरीबों में भोजन वितरण किया. उन्होंने कहा कि आगे भी मदद जारी रहेगी.
इस संकट के दौर में जब आज सब कुछ बंद है लोगों के रोटी रोजगार के साधन बंद हैं लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. मानों सब कुछ रुक सा गया है. तब जरूरत मंदों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. लोगों में एक दुसरे की मदद करने का जज्बा दिख रहा है.
इसी तारतम्य में होशंगाबाद शहर में काली कमेटी मंगलवारा अध्यक्ष अनूप सोनी के नेतृत्व में लॉक डाउन के समय काली कमेटी ने गरीबों में भोजन वितरण किया. उन्होंने कहा कि आगे भी मदद जारी रहेगी.
यंग स्टार कमेटी जुमेराती ने भी गरीबों में भोजन वितरण किया इस मदद के काम में ईदगाह कमेटी सीरत उन नबी ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सेवा भावना से ओतप्रोत युवकों में मुख्यतः वसीम बेग,कुरबान बेग,रिजवान खान अनीस,आसिफ, शकील बेग शाहरुख खान ,आंसू,अजीम शेख, वासु भाई, राजा भाई सिमोन, शादाब, सलमान, इमरान,अरबाज, सोनू अज्जू, तब्बू मिया आदि लोग शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं