नरसिंहपुर - सर्व ब्राह्मण सभा के द्वारा किया जा रहा असंख्य महामृत्युंजय जाप
नरसिंहपुर - (आशीष दुबे) - सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है सब अपने अपने तरीके से इस महामारी से निपटने के जो हर संभव प्रयास है वो कर रहे हैं.
इसी तारतम्य में ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर आदरणीय पं नारायण प्रसाद दुबे के मार्गदर्शन में वैश्विक कोरोना महामारी के संकट से जगत की रक्षा की कामना हेतु आज से बाबा महाकाल के महामृत्युंजय मंत्र का जाप ब्राह्मण समाज के द्वारा शुरू किया जा रहा है।
इसके लिए पं राजकुमार जी शास्त्री के द्वारा 51 कर्मकांड के विद्वान अपने आवास में रहते हुए सुबह 9:30 बजे फेसबुक पर लाइव संकल्प लेकर इस कार्य का शुभारंभ करेंगे, इसके अलावा उन्होंने जिले के विप्रबन्धुओ से भी आग्रह किया है कि सभी अपने घर मे रहते हुए महाकाल की आराधना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे।
उन्होंने कहा कि इस तरह अपने अपने घर से यह अनुष्ठान करने से लॉक डाउन का पालन भी हो जायेगा और सोशल डिस्टेन्स भी बना रहेगा.
इसी तारतम्य में ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर आदरणीय पं नारायण प्रसाद दुबे के मार्गदर्शन में वैश्विक कोरोना महामारी के संकट से जगत की रक्षा की कामना हेतु आज से बाबा महाकाल के महामृत्युंजय मंत्र का जाप ब्राह्मण समाज के द्वारा शुरू किया जा रहा है।
इसके लिए पं राजकुमार जी शास्त्री के द्वारा 51 कर्मकांड के विद्वान अपने आवास में रहते हुए सुबह 9:30 बजे फेसबुक पर लाइव संकल्प लेकर इस कार्य का शुभारंभ करेंगे, इसके अलावा उन्होंने जिले के विप्रबन्धुओ से भी आग्रह किया है कि सभी अपने घर मे रहते हुए महाकाल की आराधना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे।
उन्होंने कहा कि इस तरह अपने अपने घर से यह अनुष्ठान करने से लॉक डाउन का पालन भी हो जायेगा और सोशल डिस्टेन्स भी बना रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं