Breaking News

राजस्थान के कोटा से लाए गए होशंगाबाद क्षेत्र के 44 छात्रों को किया गया आइसोलेट

होशंगाबाद/ 22 अप्रैल 2020 (शेख जावेद)- राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को स्पेशल बसों से उनके घरों तक पहुँचाया जा रहा है।
खबर आ रही है कि होशंगाबाद जिले के 44 बच्चों को बस द्वारा कोटा से होशंगाबाद लाया गया है, जिन्हें होशंगाबाद के बीटीआई स्थित ज्ञानोदय विद्यालय के छात्रावास में एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है।
विभिन्न क्षेत्र के कोटा से लाये गए सभी 44 छात्रों को डॉक्टरों द्वारा चेकअप के बाद अगले 14 दिन के लिए प्रशासन की देखरेख में रखा जाएगा।
इन छात्रों में लड़के और लड़कियां शामिल हैं।
इस संबंध में न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के संवाददाता शेख जावेद ने एसडीएम आदित्य रिछारिया, एसडीओपी मोहन सिंह सारवान एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों से बात की।

कोई टिप्पणी नहीं