सोहागपुर के ग्राम सैनी में घुसा जंगली तेंदुआ, ग्रामीणों में हड़कंप,
जंगली तेंदुआ जंगल से भटककर गांव के पास आ पहुंचा, तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ गांव के नजदीक बनी पुलिया के नीचे दुबककर बैठा था, तेंदुआ ग्रामीणों को आता देख वहां से भाग निकला।
तेंदुए के पुलिया से बाहर निकलते ही ग्रामीणों में अफरातफरी फैल गई, तेंदुए की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद सेमरी हरचंद चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद वनविभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को घरों में ही रहने की हिदायत दी।
कोई टिप्पणी नहीं