तेंदूखेड़ा वन विभाग की बड़ी कार्यवाही महिला के घर से 36 सागौन की सिल्लियां जप्त
वारंट तलाशी के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा टीम गठित कर घर में छिपा कर रखी सिल्लियां जप्त की।
तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली बती बाई पति स्वर्गीय रामकृपाल जाटव के घर से छुपा कर रखी 36 बेशकीमती सागौन की सिल्लियां बरामद की।
इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि नगर के आसपास के जंगलों से अभी भी अवैध लकड़ी का व्यापार एवं जंगल कटने का सिलसिला जारी है।
महिला के घर से जप्त की गई लकड़ी की बाजारी कीमत, पचास हजार रुपये बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं