होशंगाबाद - कलेक्टर ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
होशंगाबाद/21,जनवरी,2020/ (अजय सिंह राजपूत)- कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के
सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी,
जिला पंचायत सीईओ आदित्य
सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें। जनसुनवाई में 131 आवेदन आए।
कलेक्टर ने अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया एवं शेष आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण
करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में तहसील डोलरिया
निवासी लक्ष्मीनारायण गौर ने फसल बीमा की मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में
आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह तहसील बनखेडी के ग्राम मुर्गीढाना के ग्राम वासियों
ने शौचालय योजना का लाभ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दर्ज कराने के संबंध
में, रविशंकर
नगर (आदमगढ) के समस्त रहवासियो ने मूलभूत सुविधायें जैसे- सडक,बिजली,जल निकासी आदि उपलब्ध कराये
जाने के संबंध में, तहसील बाबई निवासी गणेशराम पाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना अतंर्गत किश्त
प्रदाय करने के संबंध में, तहसील पिपरिया निवासी शकुनबाई श्रीवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने जिला मुख्यालय से अनुविभागीय स्तर पर
हो रही जनसुनवाई की लाईव ट्रेकिंग के माध्यम से समीक्षा की और समस्याओं का निराकरण
किया।
कोई टिप्पणी नहीं