सिवनी- एक किलोमीटर लंबा तिरंगा लेकर सी ए ए के समर्थन में निकाली तिरंगा यात्रा
सिवनी जिला मुख्यालय में नागरिक परिषद संगठन के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम सी ए ए के समर्थन में, विभिन्न वर्गों सामाजिक संगठनों, एवं धार्मिक संगठनों के सहयोग से एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई।
बुधवार को 12 बजते बजते मिशन स्कूल ग्राउंड में लोग इकट्ठे होना प्रारंभ हो गए, जिसके पश्चात विशाल जनसमूह रैली में परिवर्तित हो गया, मिशन स्कूल ग्राउंड से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए तिरंगा हाथों में लेकर सी ए ए के समर्थन में नारे लगाए गए।
इस कानून के समर्थन में अनेक जाति, बिरादरी, सामाजिक संगठनों, किसान, मजदूर, व्यापारी संगठनों , विद्यार्थी संगठनों के लोग रैली में शामिल हुए।
रैली में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक राकेश पाल, राजेश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में जिले के भाजपा नेता मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों राजगढ़ जिले में सीएएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए दुव्र्यव्हार को लेकर भी भाजपाईयों में आक्रोश देखा गया।
वहीं नेताओं ने मंच के माध्यम से कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए जनहित विरोधी बताया।
कोई टिप्पणी नहीं