नरसिंहपुर में CAA के समर्थन में हज़ारों समर्थकों ने निकाली रैली
सम्पूर्ण भारत मे सी ए ए का विरोध चल रहा है, यह बात अलग है कि उनमें से बहुतों को सी ए ए के बारे में सही जानकारी भी नही है।
लोगों को सी ए ए के संबंध में जानकारी देने और सी ए ए के समर्थन में भाजपा की अगुवाई में रैली निकाली गई।
रैली में महिलाओं ,बकीलों, साधुओं, आरएसएस, बीजेपी, व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सभी समर्थक हाथों में तिरंगे झंडे ले कर तिरंगे की श्रखला बना कर सड़कों पर निकले, रैली में समर्थकों द्वारा भारत माता की जय और आई सपोर्ट CAA के नारे लगाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं