नगर परिषद तेंदूखेड़ा खुले में फेंक रही कचरा स्वास्थ्य पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव
तेंदूखेड़ा नगर परिषद द्वारा जो कचरा नगर से उठाया जाता है, उस कचरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे फेंका जा रहा है, जिससे चारों ओर गंदगी फैल रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां लोग अपना इलाज कराने स्वस्थ होने के लिए आते हैं, लेकिन नगर परिषद द्वारा फेंके जा रहे कचरे की गंदगी से मरीजों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
नगर से उठाए जा रहे कचरे में पॉलीथिन जैसी घातक वस्तुएं शामिल है जो मवेशियों की मौत का कारण बन रही है।
जिस स्थान पर कचरा फेंका जा रहा है, वहीं नजदीक पानी की टंकी बनी हुई है, जहां से नगर में जल सप्लाई की जाती है, जिससे लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है, जिसे पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।
कचरे की समस्या को लेकर नगर परिषद के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है
कोई टिप्पणी नहीं