Breaking News

गन्ना किसानों की मांगों को लेकर विधायक जालम सिंह पटैल बैठे धरने पर

नरसिंहपुर जिला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक जिला है, लेकिन यहां के किसानों को गन्ने का उचित रेट नहीं मिल रहा है, इसी को लेकर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल किसानों की मांगों को लेकर नरसिंहपुर जनपद मैदान में धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि चुनाव से पूर्व जब कमलनाथ यहां आए थे, तो उन्होंने गन्ना किसानों को गन्ने का मूल्य ₹350 कुंटल दिलाने का वादा किया था।
लेकिन चुनाव के बाद वह अपना वादा भूल गए।
विधायक ने कहा कि जब हमारी भाजपा की सरकार थी तब किसानों को गन्ने का रेट ₹300 कुंटल के हिसाब से दिया जाता था, वही गुड़ ₹3028 कुंटल खरीदा जाता था। लेकिन जब से मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेसी सरकार आई है, तब से गन्ना किसानों को गन्ने का उचित रेट नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का खून चूस रही है, कमलनाथ सरकार ने वादा किया था कि किसानों का ₹200000 तक का कर्जा 10 दिन में माफ कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक किसी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि किसानों को उड़द मूंग का समर्थन मूल्य का पैसा भी नहीं मिला है, वही बिजली के बिल भी अनाप-शनाप आ रहे हैं, जिससे किसान काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की मांगें जल्द नहीं मानी गई तो यह धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं