Breaking News

होशंगाबाद - आईटीआई में कैम्पस प्लसमेंट का आयोजन 6 जनवरी को...

होशंगाबाद :30 दिसम्बर (अजयसिंह राजपूत) - प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था होशंगाबाद ने बताया है कि 6 जनवरी 2020 को शासकीय आईटीआई होशंगाबाद में विराज प्रोफाइल्स लिमिटेड कंपनी (स्टील कंपनी) मुम्बई से कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है, उक्त कंपनी को ट्रेड- टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट एवं वेल्डर के आईटीआई उत्र्तीण युवाओं की आवश्यकता है। आईटीआई प्राचार्य सुनील कुमार बड़िये ने जिले के आईटीआई उत्र्तीण युवाओं से कहा है कि वे इस अवसर का लाभ उठाए कैम्पस प्लसमेंट 6 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे अपने मूल दस्तावेज एवं उनकी दो-दो फोटोकापी एवं अपनी स्वयं की पासपोर्ट साईज की फोटो सहित उपस्थित हो। बताया गया है कि कैम्पस प्लेसमेंट में इच्छुक व्यक्तियों को गूगल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आईटीआई संस्था होशंगाबाद के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं