इटारसी बेतुल मार्ग पर सड़क हादसा साईकिल सवार घायल
केसला-30-12-2019 (रीतेश राठौर)- सोमवार शाम करीब 8.50 बजे इटारसी बेतुल मार्ग पर केसला के नजदीक अज्ञात वाहन ने माेटर सायकिल सवार को टक्कर मार दी। दुर्गेश पिता राजन निवासी गोमती को सुखी नदी के पास शाम 08.50 अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुर्घटना में दुर्गेश का दाहिना पैर घुटने के निचे से टूट गया। सूचना मिलने पर डायल 108 के ई एम टी हीरालाल गोड़ाहे तथा पॉयलेट लोकेश बस्तवार द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सिविल हॉस्पिटल इटारसी में भर्ती कराया गया जहां घायल का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं