केसला NH69 पर कार ट्रक में सीधी भिड़ंत कार के उड़े परखच्चे 4 घायल
केसला 31दिसम्बर 2019 (रीतेश राठौर)- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 पर मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक आई 20 कार और ट्रक में आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। कार चिचोली से भोपाल की ओर जा रही थी की इटारसी की ओर से आ रहे ट्रक से बागदेव के पास टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर आमने सामने की थी जिसमें कार में सवार श्रवण पिता शंकर दयाल उम्र 25 वर्ष, अमन 28 वर्ष, हनी 24 वर्ष, कबीर 26 वर्ष को केसला 108 ई.एम.टी. हीरालाल गोड़ाहे तथा पायलट यतेंद्र ठाकुर द्वारा सिविल हॉस्पिटल इटारसी भर्ती कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं