महाराष्ट्र की सियासत सुबह कुछ और शाम को कुछ और ....
अजीत पवार का दावा था कि ३०-३५ विधायक उनके साथ हैं परन्तु शाम होते होते महाराष्ट्र की राजनीती ने फिर से रंग बदलना शुरू कर दिया है और खबर आ रही है कि जो दावा अजीत पवार कर रहे थे उसकी हवा निकलती नज़र आ रही है . क्योंकि एनसीपी के लगभग सभी विधायक शरद पवार खेमे में वापस आ गए हैं .
उधर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायको की बैठक ली और उन्हें आश्वस्त किया कि आप डरे नहीं महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनेगी और हमारा सपना सच होगा .
ताज़ा जानकारी के अनुसार कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना इस मुद्दे को लेकर सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं .
अब देखना ये होगा की पल-पल बदलती इस महाराष्ट्र की राजनीती कहाँ जाकर ठेहेरती है .और इस शह मात के खेल में कौन बाजी मारेगा, हालाँकि महाराष्ट्र की जनता तो अपने आपको ठगा सा महसूस कर ही रही है .
कोई टिप्पणी नहीं