Breaking News

नयागांव के बाद गोटेगांव में आस्था का जन सैलाब, कोहा के पेड़ से निकली जल धारा

गोटेगांव- होशंगाबाद जिले के पिपरिया के नया गांव में कुछ दिन पूर्व महुआ के पेड़ से लोगों के असाध्य रोगों का ठीक होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि गोटेगांव के कुमड़ा खेड़ा में एक कोहा के पेड़ से नर्मदा जल निकलने का मामला सामने आया है।
अब दावा किया जा रहा है कि कोहा के पेड़ से निकलने वाले जल से लोगों के असाध्य रोग ठीक हो रहे हैं
पेड़ के आसपास लोगों का जमघट लगना प्रारंभ हो गया है।
मंदिर मैं लगे कोहे के पेड़ से गिर रहे पानी को लेने लोगों की भीड़ लगना प्रारम्भ हो गई है, और लोग अपने अपने घर से गिलास लौटे एवं डिस्पोजल लेकर पानी लेने दौड़े आ रहे है। लोक दावा कर रहे हैं कि पेड़ से निकलने वाले जल को पी कर लोगों के असाध्य रोग ठीक हो रहे हैं
जब न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन की टीम वहां पहुंची तो लोग महुआ के पेड़ से अपने पात्रों में जल को एकत्रित कर प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रहे थे।
मंदिर में पुजारी को माता आने पर हमने बात की तो वहां माता का कहना है, कि मां नर्मदा माई और शारदा माई की कृपा से यहां नर्मदा जल धारा बह रही है, इसमें सभी लोगों के रोग दूर होंगे, जैसे जैसे लोगों को पता चलता जा रहा है वहां पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी बढ़ता चला जा रहा है।
बहरहाल लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है पुलिस प्रशासन लोगों की भीड़ को व्यवस्थित करने में जुट गया है।

कोई टिप्पणी नहीं