20 दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या रहस्य बरकरार
जिस कुएं में लाश मिली उस खेत के मालिक कलू ने सुबह कुए में लाश को तैरते देखा।
लाश को देख तत्काल दी पुलिस को सूचना, पुलिस पहुंची मौके पर, कर रही जांच
समीपी ग्राम टेकापार निवासी टीकाराम उर्फ पप्पू पिता द्वारका प्रसाद किरार, उम्र 40 वर्ष, पिछले 20 दिन से घर से गायब था।
बताया जा रहा है की पप्पू विगत 20 दिन पूर्व बिना किसी को बताए घर से गायब हो गया था।
गुमशुदा पप्पू की लाश मिली कुये में।
ग्राम काचरकोना के खेत में मिली है लाश।
आज सुबह खेत मालिक कलू ने जब अपने खेत में स्थित कुये के पास जाकर देखा तो किसी व्यक्ति को पड़ा देख तत्काल ग्राम कोटवार को सूचना दी।
ग्राम कोटवार ने पुलिस को दी ख़बर।
मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को निकाला बाहर, शिनाख्त कर परिजनों को दी सूचना
कोई टिप्पणी नहीं