गोटेगांव के झोतेश्वर में बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गोटेगांव के झौतेश्वर में बाल दिवस के अवसर पर नरसिंहपुर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, आरके नागपुरे के निर्दशानुसार, बाल दिवस के अवसर पर शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन झोतेश्वर में, विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों के साथ हो रहे लैंगिक अपराध, बच्चों के मैत्रीपूर्ण व्यवहार के संबंध में नालसा की योजना की जानकारी दी।
जिला जज ने बालकों के संरक्षण अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों के कानूनी अधिकार, पॉक्सो एक्ट, गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने मोबाइल के अधिक उपयोग से होने वाले नकारात्मक प्रभाव एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन, टोल फ्री नम्बर 1098 के बारे में जानकारी दी।
विधिक साक्षरता शिविर में शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, साक्षरता, पर्यावरण, स्वच्छता, बालकेनो, चंद्रयान आदि विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार किये, जिनकी अथितियों ने दिल खोलकर प्रशंसा की, अथितियों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया।
शिविर में संस्था के प्राचार्य छात्र-छात्राएं एवं पैरालीगल वॉलेंटियर पीयूष दीक्षित, राहुल खेमरिया आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं