मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर
पटवारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।
नरसिंहपुर के गोटेगांव तहसील मैं भी पटवारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पटवारी संघ अध्यक्ष का कहना है कि सारे पटवारी भ्रष्ट नहीं होते और जो भ्रष्ट पटवारी हैं, उनकी संपत्ति की जांच करा ली जाए, और उन पर कार्रवाई की जाए, सभी को भ्रष्ट कहना गलत है।
दरअसल मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज पटवारी संघ ने चेतावनी दी थी, कि मंत्री यदि सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
और जब इसकी मियाद खत्म हो गयी, तो पटवारी हड़ताल पर चले गए।
पटवारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती और मंत्री जीतू पटवारी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मानते तब तक हड़ताल अनिश्चितकालीन चलती रहेगी
पटवारियों ने हड़ताल के दौरान विरोध स्वरूप अपने भूमि अभिलेखों से सम्बंधित बस्ते गुरुवार को सम्बंधित तहसीलदार के पास जमा करा दिए।
मध्य प्रदेश में बाढ़ से किसान और बाढ़ पीड़ित कमलनाथ सरकार की तरफ आशा भरी नजर से देख रहे है, कि सरकार जल्द राहत राशि प्रदान करे, पर आंकलन करने वाले पटवारियों के हड़ताल पर जाने से फिलहाल राहत राशि जल्द मिलने की उम्मीद पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं