तेंदूखेड़ा में मनाई गई गांधी जयंती, किया पौधरोपण
महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई।
स्वच्छ्ता की अलख जगाते हुए रघुपति राघव राजा राम के गीत के साथ नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकाली गई।
पूज्य बापूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद छेत्रिय विधायक संजय शर्मा ने बापू के व्यक्तित्व का वर्णन किया।
वहीं महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन की शपथ लेकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधा रोपण किया।
कार्यक्रम में विधायक संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष माया कमलेश पुजारी सहित नगर के बडी संख्या में लोग मौजूद थे, इसके साथ ही स्कूल छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता के नारे लगाते हुए रैली निकाली गयी।
कोई टिप्पणी नहीं