जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने किया ग्रन्थ का विमोचन
NE18 - वैसे तो जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के संपूर्ण देश में कई जगह आश्रम है परंतु सबसे अधिक उनकी तपस्थली परमहंसी गंगा आश्रम ही उन्हें अत्यधिक लुभाती है इस वर्ष चतुर्मास कार्यक्रम संपन्न होने के बाद महाराज श्री परमहंसी गंगा आश्रम में विराजमान है जिनके दर्शन हेतु दूर-दूर से लोग आ रही है।
आज दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को परमहंसी गंगा आश्रम स्थित मंडीदीप में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के कर कमलों से परमहंसी गंगा आश्रम स्थित मणि दीप में ग्रंथ विमोचन का कार्य संपन्न हुआ पूज्य शंकराचार्य जी का यह पहला ग्रंथ है, जो विश्व में भारत से नहीं अपितु अमेरिका से प्रकाशित किया गया है Tha Path To Eternal Truth अर्थात शाश्वत सत्य का मार्ग नामक ग्रंथ का संकलन सुधींद्र मंजुला राव ने किया है।
यह ग्रंथ अमेरिकी कंपनी अमेजॉन डॉट कॉम पर उपलब्ध है इस ग्रंथ को अमेजॉन डॉट कॉम पर लॉग इन कर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
विमोचन के पश्चात ग्रंथ की एक प्रति सुधींद्र मंजुला राव ने महाराज जी को भेंट की।
आज दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को परमहंसी गंगा आश्रम स्थित मंडीदीप में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के कर कमलों से परमहंसी गंगा आश्रम स्थित मणि दीप में ग्रंथ विमोचन का कार्य संपन्न हुआ पूज्य शंकराचार्य जी का यह पहला ग्रंथ है, जो विश्व में भारत से नहीं अपितु अमेरिका से प्रकाशित किया गया है Tha Path To Eternal Truth अर्थात शाश्वत सत्य का मार्ग नामक ग्रंथ का संकलन सुधींद्र मंजुला राव ने किया है।
यह ग्रंथ अमेरिकी कंपनी अमेजॉन डॉट कॉम पर उपलब्ध है इस ग्रंथ को अमेजॉन डॉट कॉम पर लॉग इन कर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
विमोचन के पश्चात ग्रंथ की एक प्रति सुधींद्र मंजुला राव ने महाराज जी को भेंट की।
कोई टिप्पणी नहीं