नहर के मोड़ पर मिला बस संचालक का शव, जुआ फड़ से जुड़ा होने का परिजनों ने लगाया आरोप
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- गोटेगांव थाना ठेमी अंतर्गत ग्राम आंखीवाड़ा क्षेत्र में नहर के मोड़ पर एक बस संचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गोटेगांव निवासी आनंद राय (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ठेमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की।
मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह घटना क्षेत्र में लंबे समय से संचालित हो रहे कथित जुआ फड़ से जुड़ी हुई है। परिजनों के अनुसार ठेमी थाना क्षेत्र के बिगड़/बड़ी सिमरी इलाके में पप्पू पटेल एवं बबलू पटेल द्वारा लंबे समय से हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ संचालित किया जा रहा था, जिसमें बाहर से भी बड़े-बड़े जुआरी पहुंचते थे।
परिजनों का आरोप है कि आनंद राय को भी उक्त जुआ फड़ में फंसाया गया था। उन्होंने बताया कि करीब दो दिन पूर्व जुआ फड़ संचालक पप्पू पटेल से पैसों के लेन-देन को लेकर आनंद राय का विवाद हुआ था, जिसमें गाली-गलौज भी हुई थी। परिजनों का यह भी कहना है कि विवाद के बाद आनंद राय को रात में बकरा पार्टी में खाना खाने के बहाने बुलाया गया और उसी के बाद यह घटना घटित हुई।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कथित जुआ फड़ की जानकारी ठेमी थाना प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों को भी थी, इसके बावजूद समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते यह गंभीर घटना घटित हुई।
फिलहाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। थाना प्रभारी के अनुसार सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपों की सत्यता जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं