दो बच्चों के पिता ने प्रेम प्रसंग के चलते पिया जहर- स्थिति नाजुक, जबलपुर रेफर
NE18 - गोटेगांव विगत दिवस शाम 6:30 बजे गोटेगांव चिकित्सालय में जहर खाने के मामले में एक युवक को लाया गया जिस की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया गोटेगांव खेड़ा निवासी शंकर मेहरा पिता दयाराम मेहरा उम्र 30 वर्ष ने प्रेम प्रसंग के चलते कीटनाशक पी लिया घटना की जानकारी जब घरवालों को लगी तो वे उसे गोटेगांव शासकीय चिकित्सालय लेकर आए जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने की वजह से जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया,
बताया जा रहा है कि शंकर मेहरा दो बच्चों का पिता है इसके बाबजूद उसने गांव की एक लड़की से प्रेम प्रशंग जोड़ लिया जब घर वालों के इस बात का पता चला तो घर वालों ने इस पर आपत्ति जताई इसी के चलते शंकर ने आवेश में आकर कीटनाशक पी लिया, इस संबंध में जब गोटेगांव थाना से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि अभी तक ऐसा कोई मामला पंजीबंद नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि शंकर मेहरा दो बच्चों का पिता है इसके बाबजूद उसने गांव की एक लड़की से प्रेम प्रशंग जोड़ लिया जब घर वालों के इस बात का पता चला तो घर वालों ने इस पर आपत्ति जताई इसी के चलते शंकर ने आवेश में आकर कीटनाशक पी लिया, इस संबंध में जब गोटेगांव थाना से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि अभी तक ऐसा कोई मामला पंजीबंद नहीं हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं