 |
एक मोटरसाइकल चार मोबाइल के साथ दो सगे भाई निकले चोर |
गोटेगांव- क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है विगत दिवस शनिवार को भी ऐसे ही दो चोरी के मामले गोटेगांव थाना में पंजीबद्ध हुए दोनों ही मामलों में दो सगे भाइयों ने अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जिन्हें कल पुलिस ने धर दबोचापहले मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राहुल कहार पिता लालजी कहार उम्र 22 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा तो दूसरे मामले में राहुल के भाई रवि कहार पिता लाल जी कहार को चोरी के चार मोबाइल के साथ धर दबोचा गोटेगांव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कामथ वार्ड बैलहाई गोटेगांव निवासी राहुल कहार जिस हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक MP49-MA-0807 से घूम रहा है दरअसल वह चोरी की है मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
वहीं उसके भाई रवि कहार कि जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से चार मोबाइल जब्त किये, जिनमें एक जिओनी कंपनी का दूसरा आईफोन तीसरा एचटीसी और चौथा एम आई कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है
कोई टिप्पणी नहीं