कांग्रेस के नेता कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय के खिलाफ कोर्ट ने दिए एफआईआर के निर्देश
भोपाल - बहुचर्चित व्यापम घोटाले मैं कोर्ट में झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता फसते तो नजर आ रहे हैं चुनाव से पहले भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस फसती नजर आ रही है बहुचर्चित व्यापम घोटाले में झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में कोर्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, प्रदेश कांग्रेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रसाद प्रशांत पांडे पर एफ आई आर के निर्देश दिए हैं, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष शर्मा ने व्यापम घोटाले में झूठे दस्तावेज कोर्ट में पेश करने के मामले में कांग्रेस के तीन बड़े के नेताओं सहित चार लोगों के खिलाफ सोमवार को स्थानीय अदालत में एक परिवाद पेश किया, शर्मा द्वारा दायर की गई याचिका में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कथित व्यापम घोटाले में प्रशांत पांडे के साथ मिलकर अदालत में झूठे दस्तावेज पेश किए हैं और अदालत को गुमराह कर रहे हैं,
भोपाल की जिला कोर्ट ने इस मामले में श्यामला हिल्स स्थित पुलिस थाना को एफ आई आर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए, कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि 4 अक्टूबर तक एफ आई आर की कॉपी कोर्ट में पेश करें।
बता दें कि संतोष शर्मा ने आईपीसी की धारा 420 466 468 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है।
व्यापम घोटाले की एक्शन सीट में फेरबदल करने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 19 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ परिवाद दायर किया था, इसी मामले में 22 सितंबर को दिग्विजय सिंह ने अदालत में अपने बयान भी दर्ज करवाए थे, इस मामले की पैरवी के लिए दिल्ली से बरिष्ठ वकील विवेक तंखा और कपिल सिब्बल भोपाल आए थे।
भोपाल की जिला कोर्ट ने इस मामले में श्यामला हिल्स स्थित पुलिस थाना को एफ आई आर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए, कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि 4 अक्टूबर तक एफ आई आर की कॉपी कोर्ट में पेश करें।
बता दें कि संतोष शर्मा ने आईपीसी की धारा 420 466 468 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है।
व्यापम घोटाले की एक्शन सीट में फेरबदल करने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 19 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ परिवाद दायर किया था, इसी मामले में 22 सितंबर को दिग्विजय सिंह ने अदालत में अपने बयान भी दर्ज करवाए थे, इस मामले की पैरवी के लिए दिल्ली से बरिष्ठ वकील विवेक तंखा और कपिल सिब्बल भोपाल आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं